गुरुवां ने दिया हेला रे तुम सुनियो संत सुजान
१ - और जन्म तेरे बहुतेरे होंगे ,
मानुष जन्म दुहेला रे तुम सुनियो संत सुजान ,
२ - तू तो कहे मै माया जोड़ी ,
संग चले ना दहेला रे तुम सुनियो संत सुजान ,
३ - तू तो कहे मै लश्कर जोड़ू ,
जायेगा हंश अकेला रे तुम सुनियो संत सुजान ,
४ - कहे कबीर सुनो भई साधो ,
गुरु चरण चित चेला रे तुम सुनियो संत सुजान ,
No comments:
Post a Comment