भगवान मेरी नैया उस पर लगा देना ,
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना ,
१ - दुनिया के झंझटो में मै तुमको को भूल जाऊं ,
पर नाथ स्वामी मेरे मुजको ना भुला देना ,
२ - छल- बल के साथ माया घेरे जो मुजको आकर ,
तुम देखते ना रहना झट आए छुड़ा लेना ,
३ - तुम इष्ट मै उपासक तुम देव मै पुजारी ,
ये बात सत है तो सत कर के दिखा देना ,
४ - मै मोर बनके मोहन पिहू - २ करूंगा बन में
तुम श्याम घटा बन कर प्यासे पे दया करना ,
No comments:
Post a Comment