सतगुरु म्हारे करो बेड़ा ने पार
१ - मै तेरे चरण निवाऊ मै माथा स्वामी तुम बल बुधि के दाता
हो बार- बार बलिहार ,
२ - डूबी आण भंवर विच नइया सतगुरु तुम बिन नही खैवइया
हो करदो भव से पार ,
३ - सतगुरु तेरी याद सतावे स्वामी मोहे अन्न जल न भावे
हो तुम आत्म के आधार ,
४ - राम जी दाश है शरण तुम्हारी दाता तेरे दर का बना भिखारी
हो तुम सच्चे करतार ,
No comments:
Post a Comment