Monday, 2 January 2017

तू खुद ही तो भगवान है

तू खुद ही तो भगवान है
आत्म रूप पिछानो नाही इसलिए पशु समान है


१ - अहंकार ने जब से घेरा मोह माया ने लाया डेरा
      कहन लगा सब मेरा मेरा बस यही तेरा अज्ञान है



२ - ये तन माटी की ढेरी बस यही भूल है तेरी
       काया को कहता मेरी रे बना इसलिए तू इन्सान है


३ - निष्काम कर्म तू  करता जा भजन बैंक में धरता जा
       क्यों कंगाली में घिरता जा तू बहुत घना धनवान है


४ - सत चित रूप तुम्हारे पांचो से है तू न्यारा रे

       कृष्ण लाल तेरा निसतारा रे कहता चन्द्र भान है 

No comments:

Post a Comment