सचे
गुरु का जो प्यारा होगा उसको प्रभु का सहारा होगा
सदा
ऊँचा भाई रे सितारा होगा
१ - आयेगा जो सचे सतगुरु की शरण में
ईश्वर के दर्शन करा दे एक छण में
केवल गुरु का इशारा होगा
२ - दुख भरी जग की इन कठिन राहो में
गिरते को थामे सतगुरु लेके फिरे बाहों में
फिर तेरा जग उझयारा होगा
३ - काग से बनाया हंस पहले गुरुदेव ने
पीछे कियो राजहंस कर्मो की सेवा ने
जग में न जन्म दोबारा होगा
No comments:
Post a Comment