Monday, 2 January 2017

चोरासी की नीद से सतगुरु ने आन जगा दिया

चोरासी की नीद से सतगुरु ने आन जगा दिया



१ – जन्म – २ की भूल थी और भूल में वस्तु अनमोल थी ,
        दया करी गुरुदेव ने कव्वे से हंश बना दिया ,



२ - न जानु मै कोन था और क्या मुझे ये हो गया ,
      दया करी गुरुदेव ने सुता हंश जगा दिया ,


३  - मोती बना कर सिप में और सिप समंद में डाल दिया ,
        जोहरी बन गुरुदेव ने महंगे मोल बिका दिया ,


४ - श्री नानक नाम प्रकाश है पंचम चरण का दास है ,
         गुरु चरण कमल की सेज पे मुजको मुसके हिना बना दिया ,

No comments:

Post a Comment